गुमला, अगस्त 28 -- गुमला संवाददाता। मातृ -शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति गुमला और जपाईगो द्वारा बाल निवेश कोष फाउंडेशन (सीआईएफएफ) के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण एएनसी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की शीघ्र पहचान और प्रबंधन कर सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करना है। आरसीएच कार्यक्रम के तहत जिले में अब तक 21 बैचों में कुल 645 सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिनमें 345 एएनएम, 219 सीएचओ, 45 स्टाफ नर्स और 36 चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं। प्रशिक्षण में पेट की जांच, यूरिन डिपस्टिक टेस्ट,ओजीटीटी, गर्भावस्था की अवधि का निर्धारण,उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पहचान, एनीमिया और उच्च रक्तचाप से जुड़ी जटिलताओं का निदान व प्रबंधन और रेफरल की व्यवस्था जैसे...