गुमला, अगस्त 4 -- गुमला, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के कसीरा मांगनाटोली निवासी 30 वर्षीय सीमा देवी की हत्या से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने रविवार को शहर के मुख्य टावर चौक पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण लगभग एक घंटे तक गुमला शहर की यातायात व्यवस्था ठप रही,और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हत्या की यह घटना शनिवार शाम की है। जानकारी के अनुसार, मृतका का पति महेश साहू 15 दिन पूर्व रोजगार के लिए हैदराबाद गया था। घर में सीमा अपने दो बेटों प्रीतम (10 वर्ष) और उत्तम (सात वर्ष) के साथ सास व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहती थी। शनिवार को सभी लोग खेत में रोपाई करने गए थे। इसी बीच सीमा घर में अकेली थी,तभी किसी ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को सामान्य मौत का रूप देने के लिए अपराधियों ने शव को कमरे के बेड पर सुला द...