गुमला, फरवरी 25 -- गुमला संवाददाता श्रीचैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित देवी मंदिर परिसर में महा रुद्राभिषेक सह भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन शिवरात्रि से दो दिन पूर्व हुआ। जिसमें नगर के सैकड़ो सनातनी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में शामिल होकर भंडारे का आनंद लिया। रुद्राभिषेक पूजन कार्यक्रम में आचार्य पंडित हरिशंकर मिश्रा ने मंत्रोच्चारण कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उनके सहयोगी पंडित श्याम मुरारी पाठक और शैलेश मिश्रा भी पूजन में शामिल रहे। इस धार्मिक अनुष्ठान में जजमान के रूप में समिति अध्यक्ष सुरेश मंत्री और उनकी पत्नी मीना मंत्री उपस्थित रहे,जबकि सहयोगी जजमानों में विजय सोनी व उनकी पत्नी उमा सोनी भी शामिल थीं। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सचिव सरजू प्रसाद साहू, सुर...