गुमला, अगस्त 25 -- गुमला संवाददाता। केन्द्र सरकार द्वारा संसद में लाए गए कथित असंवैधानिक विधेयक दोष साबित होने तक आरोपी निर्दोष होता है के विरोध में झामुमो ने रविवार को गुमला में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला संयोजक सह विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने काला कानून वापस लो,असंवैधानिक विधेयक वापस लो,केन्द्र सरकार मुर्दाबाद जैसे नारे लगाते हुए सड़कों पर आक्रोश जताया। विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि केन्द्र सरकार विरोधियों को राजनीतिक,सामाजिक और मानसिक रूप से परेशान करने के लिए इस कानून का दुरुपयोग करना चाहती है। यह विधेयक भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ है और जनता के अधिकारों को कम करने वाला है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि केन्द्र सरकार ने इस वि...