गुमला, जुलाई 3 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले में नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नगर क्षेत्र के लक्ष्मण नगर और चाहा गांव में छापेमारी कर ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 32 ग्राम ब्राउन सुगर,एक वेट मशीन, मोबाइल फोन और 10 लाख 48 हजार सात सौ रुपये नगद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में लिप्टस बगान निवासी आकाश राज उर्फ आकाश पासवान, चाहा गांव के बादल साहू व छोटू साहू और मूल रूप से मेदिनीनगर के हिसरा थाना क्षेत्र निवासी मनीत कुमार शामिल हैं,जो फिलहाल गुमला के चाहा गांव में रह रहा था। एसपी हारिश बिन जमां ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस को लक्ष्मण नगर में नशा कारोबार की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुरेश यादव...