गुमला, जुलाई 22 -- गुमला, संवाददाता । गुमला पुलिस ने सिसई रोड करमडीपा स्थित तार जाली फैक्ट्री के पीछे सोमवार सुबह छापामारी कर ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवकों में नितेश लाल साहु (25), अभिषेक दास (24) और सुरज सिंह (22) शामिल हैं। सभी खोरा गांव के निवासी हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि तार जाली फैक्ट्री के पीछे ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री हो रही है। इसके आलोक में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके से तीन युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से कुल 10.120 ग्राम ब्राउन शुगर, एक लाल-काले रंग की स्कूटी (जेएच 07एल-3141),Rs.9200 नगद, एक चांदी जैसा चेन, वेट मशीन और तीन मोबाइल जब्त किए। पूछताछ में आरोपियों ने स्कूल-कॉलेज के छात्रों को ब्राउन शुगर...