गुमला, मई 12 -- गुमला प्रतिनिधि गुमला शहरी क्षेत्र में युवाओं की जिंदगी को बर्बाद करने वाले ब्राउन सुगर रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस जानलेवा नशे के एक प्रमुख सप्लायर पिंटू को गिरफ्तार किया है। जो गढ़वा जिले के सोनपुरवा का निवासी है। पूछताछ में पिंटू ने स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से हर महीने लगभग दो किलोग्राम ब्राउन सुगर की सप्लाई गुमला शहरी क्षेत्र में कर रहा था। इस धंधे के जरिये वह करोड़ों रुपये का अवैध कारोबार करता था। शनिवार को पुलिस ने पिंटू के साथ-साथ गुमला के दुंदुरिया बैंक कॉलोनी निवासी विकास कुमार सिंह और मेन रोड स्थित राज होटल के समीप रहने वाले ऋषभ साहु को भी गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के बावजूद कई अन्य मादक पदार्थ के तस्कर अब भी फरार हैं। पिंटू ने पूछताछ में खुलासा किया कि शहरी क्षेत्र के ललित व...