गुमला, अप्रैल 24 -- गुमला, प्रतिनिधि। शैक्षणिक सत्र 2025 में सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने और बैक टू स्कूल अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को गुमला टाउन हॉल में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में स्कूल रूआर कैंपेन की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिलेश्वर महतो ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कोई बच्चा छूट न जाए के लक्ष्य के साथ नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी बच्चों का अधिकार है और इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है।डीईओ कविता खलखो, डीएसई नूर आलम खां, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा और एडीपीओ ज्योति खलखो उपस्थित रहे। का कार्यशाला में सभी बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी...