गुमला, अक्टूबर 8 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के पालकोट रोड स्थित बुलेट शोरूम के मालिक से बतौर लेवी वसूलने के षड्यंत्र में शामिल रांची के जगरनाथपुर थाना (पुन्दाग ओपी) क्षेत्र के न्यु डीपाटोली निवासी 29 वर्षीय मो. सद्दाम उर्फ राजा को गुमला पुलिस गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दी। जानकारी के मुताबिक सद्दाम की जान पहचान उसी के मुहल्ला में रहने वाला अताउल रहमान उर्फ लादेन से हुई। इसके बाद लादेन ने सद्दाम को अपना कार का ड्राइवर के लिए रख लिया। वहीं और तीन-चार दोस्तों के साथ बैठकबाजी कर सभी मोटी रकम का मालिक बनने का ख्वाब देखने लगे। इसके लिए निर्णय हुआ कि कोई बड़ा काम करना होगा । लादेन द्वारा बताया गया कि गुमला में एक बुलेट का शो-रूम है। जिसके मालिक प्रणय झा को डरा-धमका कर वे लोग असानी से मोटा पैसा निकलवा सकते हैं। फिर लादेन की बातों में आ...