गुमला, सितम्बर 5 -- गुमला। गुमला थाना क्षेत्र के फसिया पंचायत के नदी टोली गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर चार लाख के आभूषण और 25 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली। पीड़िता सुषमा देवी ने शुक्रवार अपराह्न तीन बजे थाना में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उसने बताया कि तीन सितंबर को वह अपने घर में ताला लगा कर मायके हंसदोन बघिमा गांव कर्मा पर्व मनाने गई थीं। अगले दिन यानी चार सितंबर की शाम पांच बजे जब घर लौटीं,तो मेन गेट का ताला जस का तस बंद मिला, लेकिन घर के भीतर प्रवेश करने पर पता चला कि अलमीरा और संदूक का ताला तोड़कर सारे गहने और नगद चोरी हो चुके हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोग भी मौके पर जुट गए। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। जिससे लोग दहशत म...