गुमला, मार्च 7 -- गुमला। झारखंड फुटबॉल संघ और जिला प्रशासन के सहयोग से सब जूनियर नेशनल अंडर-14 बालक वर्ग झारखंड टीम के लिए फुटबॉल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में गुमला, खूंटी, सिमडेगा, रांची, लोहरदगा और जमशेदपुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ियों को झारखंड टीम के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य स्तर पर युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...