गुमला, सितम्बर 20 -- गुमला, संवाददाता। जिला खेल कार्यालय गुमला द्वारा आयोजित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र,जेएसएसपीएस एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के आयोजित दो दिनी प्रतिभा चयन प्रतियोगिता शुक्रवार को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का आयोजन परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम,संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय और इंडोर स्टेडियम में किया गया। दो दिनी प्रतियोगिता में कुल 384 बालक-बालिकाओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। इनमें 18 सितंबर को 287 और 19 सितंबर को 97 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चयन प्रक्रिया में आवासीय प्रशिक्षण केंद्र और जेएसएसपीएस के लिए 10 से 14 वर्ष और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए 16 से 22 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती और कबड्डी खेलों का आयोजन किया गया। चयनित खिलाड...