गुमला, दिसम्बर 4 -- गुमला, प्रतिनिधि । गुमला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों से कुल 40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर चार युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में हुसैन नगर निवासी मो. इरशाद अंसारी, लक्ष्मण नगर निवासी मनीष नायक, दुर्गानगर निवासी सागर कुमार और चंदन कुमार सिंह उर्फ चरका शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बाजार टांड़ में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री हो रही है। सत्यापन के लिए पहुंची पुलिस टीम को देखते ही कुछ युवक भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। जिसने अपना नाम मो. इरशाद अंसारी बताया। तलाशी में उसके पास से 24 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरे मामले में पुलिस को लक्ष्मण नगर...