गुमला, अगस्त 21 -- गुमला प्रतिनिधि। सदर थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग चोरी और लूट के मामलों का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। वहीं एक नाबालिग लड़का को बाल सुधार गृह भेजा गया। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि पहला मामला 18 अगस्त को करमटोली बुढ़वा महादेव निवासी सुनीता कुमारी गुप्ता के घर में हुई चोरी का है। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने करमटोली निवासी रूपेश बाड़ा उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और एक नाबालिग का नाम भी बताया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने दो लैपटॉप,चांदी का सिक्का, ब्रेसलेट और पांच हजार रुपये बरामद किए। बुधवार को रूपेश को जेल और नाबालिग को सुधार गृह भेज दिया गया। दूसरी घटना टोटो बसुआ रोड के समीप...