गुमला, नवम्बर 19 -- गुमला, संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत जिले में पहली बार जिला स्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गुमला में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा नवम से 12वीं तक के प्रखंड स्तर पर चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। ई-शिक्षा महोत्सव अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल कौशल, तकनीकी समझ और नवाचार क्षमता को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थी अब राज्य स्तरीय मंच पर गुमला जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। डीईओ कविता खलखो और फील्ड मैनेजर रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए डिजिटल दुनिया से जुड़ने और तकनीकी दक्षता विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इससे विद्यार्थियों की रचनात्मकता, समस्या समाधान क्षमता और नवीन सोच को बढ़ा...