गुमला, नवम्बर 13 -- गुमला, प्रतिनिधि । परिवहन नियमों की सख्त अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर गुमला परिवहन विभाग अब दिन के साथ रात में भी सक्रिय हो गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल के नेतृत्व में बुधवार की देर रात टीम ने विशेष नाइट ऑपरेशन चलाया। अभियान के दौरान बस, ट्रक और हाइवा सहित कई वाहनों की जांच की गई। ओवरलोडिंग और कागजातों की कमी पाए जाने पर कुल एक लाख 73 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।टीम ने देर शाम से आधी रात तक हाइवे पर वाहनों की जांच की, जिससे चालकों और मालिकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान अतिरिक्त लाइट लगाकर चलने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई, क्योंकि तेज अपर-डिपर लाइट से हादसों की संभावना बढ़ जाती है। जांच में रोड टैक्स, परमिट, बीमा और लाइसेंस की गहन जांच की गई। विभाग की ओर से यह भी कहा गया कि नियमित अभियान ...