गुमला, फरवरी 24 -- पालकोट। झारखंड चीक बड़ाईक उत्थान समिति के बैनर तले गुमला में पहली बार चीक बड़ाईक युवा सम्मेलन का आयोजन नौ मार्च को नगर भवन, गुमला में किया जाएगा। जिला अध्यक्ष राहुल बड़ाईक ने बताया कि इसमें सिमडेगा,खूंटी,लोहरदगा,रांची, गुमला समेत अन्य जिलों के युवा-युवतियां शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा,रोजगार और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही गुमला नगर में सामाजिक छात्रावास निर्माण के प्रस्ताव का समर्थन किया जाएगा। सम्मेलन में समाज के विकास पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...