गुमला, जुलाई 15 -- गुमला, प्रतिनिधि । शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अधूरे निर्माण कार्यों के कारण डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। विशेष रूप से नाली और सड़क निर्माण स्थलों पर जलजमाव की समस्या गंभीर होती जा रही है, जिससे ये स्थान मच्छरों के प्रजनन केंद्र में तब्दील हो गए हैं। हाल के दिनों में भारी बारिश के बाद अधूरी नालियों और सड़क किनारे बने गड्ढों में पानी भर गया है। इससे न केवल आने-जाने में परेशानी हो रही है,बल्कि मच्छरों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डेंगू जैसी बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। इस्लामपुर मोहल्ले में 20 दिन पहले नाली निर्माण के लिए पुरानी नाली तोड़ी गई थी, लेकिन अब तक नई नाली का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। मुहल्लेवासी मो. कादिर,जो दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, ने बताया कि उ...