गुमला, मई 13 -- गुमला, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां ने मंगलवार को सदर थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देकर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में गांव के ही एक नाबालिग किशोर को नामजद आरोपी बनाया है। प्राथमिकी दर्ज के आलोक में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना में दिए आवेदन के अनुसार 12 मई की अपराह्न करीब चार बजे पीड़िता अपनी मां के साथ खेत में पटवन के लिए गई थी। इसी क्रम में पीड़िता शौच करने खेत से कुछ दूरी पर चली गई। इसी दौरान कुछ देर के बाद किशोरी की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनने के बाद मां तुरंत मौके पर पहुंची ,तो देखी कि गांव का ही एक किशोर उसके बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहा और बेटी के मुंह को दबाया हुआ है। पीड...