गुमला, सितम्बर 16 -- गुमला, प्रतिनिधि। बज्मे रब्बानी ट्रस्ट और नगर परिषद गुमला द्वारा संचालित जिज्ञासा सिटी लेबल फेडरेशन द्वारा सोमवार को सरना टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में नशा मुक्ति सह स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सदर अस्पताल के डॉ.केस्टो मंगल बोदरा, एमपीडब्ल्यू राजेंद्र कुमार, एएनएम ज्योति किरण और रंजना सिन्हा ने मरीजों की जांच की।शिविर में कुल 120 महिला-पुरुषों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नगर परिषद सीओ बिमला देवी ने बताया कि बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। मरीजों का डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बुखार और खांसी की जांच कर दवाएं निःशुल्क वितरित की गईं।मौके पर इशरत जहां, मंजू पाठक, खुशी जेदिया, ज्योति कुमारी, जोशफीन लकड़ा, बेरोनिका बाड़ा, एली जावेद तिग्गा और ट्रस्ट क...