गुमला, जून 27 -- गुमला, संवाददाता। जिला मुख्यालय में गुरुवार को नशा मुक्ति संकल्प मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित इस मैराथन की शुरुआत सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय से की गई,जो फुलवारटोली बांसडीह तक चली। मैराथन का उद्घाटन डीडीसी दिलेश्वर महतो और डीएसपी वीरेंद्र टोप्पो ने झंडी दिखाकर किया। बालक व बालिका वर्ग में सैकड़ो प्रतिभागियों ने इस दौड़ में भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। बालिका वर्ग में अनीता उरांव,सौवलीना डांग, उर्मिला टोप्पो, सेलिना कुमारी, सुमन उरांव सहित 10 प्रतिभागी पुरस्कृत हुईं। वहीं बालक वर्ग में आकाशदीप किंडो, मुन्नू सोरेंग, सुदर्शन उरांव, रामविलास पासवान सहित 10 विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मैराथन का मुख्य संदेश था नशा से दूरी बनाएं,जीवन और समाज को खुशहाल ब...