गुमला, सितम्बर 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। नगर परिषद कार्यालय ने अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा शनिवार को लोक कल्याण मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन नगर परिषद प्रशासक मनीष कुमार ने फीता काटकर किया।मेला नगर परिषद के बदल स्थित वेंडिंग जोन में आयोजित किया गया है और इसे शहरवासियों को लंबे समय तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया है। सीएमएम राहिल डुंगडुंग और सीओ विमला देवी ने बताया कि मेले में 20 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें सलवार सूट, फ्रॉक सहित अन्य कपड़े, घरेलू सामग्री, खाद्य सामग्री और अन्य उत्पाद शामिल हैं।इस मेले के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जा रही है और उन्हें बेहतर बाजार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है...