गुमला, जनवरी 30 -- गुमला संवाददाता। जिला प्रशासन और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जनजातीय गौरव दिवस के पर नगर भवन,गुमला में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व डीडीसी दिलेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेन्द्र जारिका ने रोजगार मेले के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह मेला ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास व रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है। रोजगार मेले में विभिन्न प्रखंडों से एक हजार से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया। 25 कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाए गए, और कुल 684 युवाओं का पंजीकरण हुआ। इनमें से 317 युवाओं ...