गुमला, दिसम्बर 3 -- गुमला, प्रतिनिधि। खाद्य-आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के तत्वावधान में बुधवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्टेकहोल्डर्स को धान अधिप्राप्ति की प्रक्रियाओं पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण,सभी लैम्पस में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि पहले किसानों को धान का भुगतान दो किस्तों में किया जाता था,जबकि इस वर्ष सरकार ने यह निर्णय लिया है कि किसानों को उनकी धान की सरकारी कीमत सात दिनों के भीतर एकमुश्त राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसओ, सभी बीडीओ-बीसीओ, एजीएम, लैम्पस प्रबंधक और राइस मिल संचालक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों न...