गुमला, जुलाई 9 -- गुमला, संवाददाता । गुमला जिले में चल रहे धरती आबा जनजातीय जागृत अभियान के तहत अब तक 538 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। डीसी प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में चल रहा यह अभियान खासकर पीवीटीजी समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और सेवा वितरण को सुलभ बनाने की दिशा में एक प्रयास है। इन शिविरों में अब तक लगभग 2.2 लाख ग्रामीणों ने भाग लिया। उन्हें स्वास्थ्य,पोषण, प्रमाण पत्र, पेंशन, मनरेगा, आधार और डिजिटल सेवाओं समेत कई योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही मौके पर ही बड़ी संख्या में आवेदन भी स्वीकार किए गए। खास बात यह रही कि हज़ारों लाभुकों को शिविर स्थल पर ही योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया गया।* आयुष्मान भारत योजना के लिए 5632 लोगों ने गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन किया। जिनमें से 5109 को तत्काल कार्ड जारी कर दिया गया। जाति प...