जमशेदपुर, फरवरी 3 -- जमशेदपुर। आनंद मार्ग प्रचारक संघ के ओर से एक तत्व सभा का आयोजन गदरा में किया गया। उसमें सुनील आनंद ने बताया कि गुमला जिले में डायन बिसाही को लेकर डबल मर्डर का मामला सामने आया है। रायडीह थाना क्षेत्र के जमगई डुरु टोला निवासी मां-बेटी की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई। इस मामले पर गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया है कि हत्या के आरोपी गांव के ही कमलेश प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया अंधविश्वास प्रतीत होता है।सुनील आनंद ने कहा कि यह हत्या केवल गुमला जिले में दो महिलाओं की हत्या नहीं, बल्कि यह पूरे समाज के मुंह पर बहुत बड़ा तमाचा है। आज भी हम इस अर्द्ध विकसित समाज में जी रहे हैं।बलि प्रथा, डायन प्रथा से आज भी समाज को जकड़ा हुआ है। हम लंबे-लंबे दावे कर रहे, परंतु अभी भी समाज में बली एवं...