गुमला, मई 7 -- गुमला, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के बरगांव के समीप मंगलवार रात करीब 10 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में सिलम पहान टोली निवासी पुलिस जवान अंकित लकड़ा (19 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक अंकित लकड़ा अनुकंपा पर पुलिस विभाग में कार्यरत था। घायलों में गिन्डरा गांव निवासी राजकुमार मुंडा,बरगांव निवासी राहगीर प्रीतम कुमार सिंह और कुटमा निवासी अमर ज्योति लकड़ा शामिल हैं। राजकुमार होमगार्ड जवान है, और गुमला के एक बैंक में ड्यूटी करता है। जानकारी के अनुसार राजकुमार मुंडा और अंकित लकड़ा कुटमा गांव से गुमला की ओर लौट रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार अमर ज्योति और उसका साथी चंद्रेश गुमला से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइक की टक्कर हो गई और पास से गुजर रहे राहगीर प्रीतम कुमार भी चपेट में आ गए। स्थानीय लोग...