गुमला, दिसम्बर 1 -- गुमला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। पहली घटना रविवार रात सदर अस्पताल परिसर की है। जहां गुटवा घाघरा निवासी अशोक टोप्पो की बाइक चोरों ने उड़ा ली। अशोक अपने इलाजरत भाई से मिलने अस्पताल पहुंचे थे और बाइक को पार्किंग में खड़ा किया था। बाहर आने पर उन्होंने देखा कि बाइक गायब है। इसके बाद उन्होंने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई।दूसरी घटना झारखंड डीपा के पास की है। धनगांव निवासी सुबोध उरांव की बाइक रविवार देर शाम चोरी हो गई। सुबोध सब्जी खरीदने के लिए बाजार गए थे। उन्होंने अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ा किया और सब्जी लेने अंदर चले गए। लौटने पर बाइक वहां नहीं मिली। अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने सोमवार दो...