गुमला, अक्टूबर 30 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर के टोटो-फोरी रोड स्थित बड़ा पसंगा के समीप गुरुवार देर शाम करीब 7.30 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान बसुआ निवासी 18 वर्षीय रमेश उरांव और छोटा पसंगा निवासी 26 वर्षीय संतोष गोप के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार रमेश उरांव अपने दो साथियों के साथ बाइक से फोरी की ओर से टोटो जा रहा था,जबकि दूसरी बाइक पर सवार संतोष गोप अपने दो साथियों के साथ टोटो से अपने गांव लौट रहा था। बड़ा पसंगा के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइकों पर सवार सभी छह युवक सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी तेज थी कि रमेश उरांव और संतोष गोप की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि बसुआ निवासी खेतो उर...