गुमला, नवम्बर 28 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर द्वारा दो दिसंबर को रोजगार मेला आयोजित होगी। इस मेले में गुमला तथा अन्य क्षेत्रों के युवक-युवतियों के लिए रोजगार, स्वरोजगार और कौशल विकास के व्यापक अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।जिला नियोजन पदाधिकारी अनामिका तिर्की और यंग प्रोफेशनल रवि कुमार गहलोत ने बताया कि मेले में गुमला क्षेत्र के 14 नियोजक और राज्य के बाहर का एक नियोजक कुल 716 रिक्तियों के साथ भाग लेंगे। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभाग भी स्वरोजगार से जुड़े अवसर प्रदान करने के लिए मेले में मौजूद रहेंगे।अधिकारी द्वय ने जिले के युवक-युवतियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...