गुमला, नवम्बर 22 -- गुमला, हिटी। जिले में आपकी योजना ,आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चल रहे सेवा का अधिकार सप्ताह में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को जिले के पांच प्रखंडों-गुमला,सिसई, पालकोट, घाघरा और बसिया के विभिन्न शिविर स्थलों पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। कुलाबिरा, सिलाफारी,करौंदी, लकेया, बघिमा, बिमरला और ममरला के शिविरों में ग्रामीणों को एक ही स्थान पर कई सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।जिला प्रशासन के मुताबिक अभियान के पहले दो दिनों में कुल 7,793 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविरों में जाति,आय और निवासी प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि मापी एवं धारण प्रमाण पत्र से जुड़े आवेदनों के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन भी बड़ी संख्या में जमा हुए। अधिकारियों द्वारा अधिक से अधि...