गुमला, नवम्बर 27 -- गुमला, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना टोटो थाना क्षेत्र के खरका गांव की है। जहां 29 वर्षीय सुरेश उरांव ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के छोटे भाई सुरेंद्र उरांव ने बताया कि सुरेश की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और उसका इलाज चल रहा था। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य धान कटनी के लिए खेत गए हुए थे। दूसरी घटना जिला मुख्यालय दुन्दुरिया में हुई। जहां रायडीह तुरीयाडीह निवासी 35 वर्षीय सहाय मिंज ने अपने मित्र के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई अजय मिंज के अनुसार सहाय की मानसिक स्थिति भी कुछ समय से ठीक नहीं थी...