गुमला, सितम्बर 27 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय गुमला में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। शहर के विभिन्न मुहल्लों और चौकों पर पूजा पंडालों का निर्माण तेजी से जारी है। इस बार दर्जनों स्थानों पर भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं।जिनमें पटेल चौक भारतीय नवयुवक संघ, सिसई रोड अरुणोदय संघ, लोहरदगा रोड मां भवानी संघ, विश्व भारती संघ, बड़ा दुर्गा मंदिर, बंगाली क्लब और ज्योति संघ प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस बार गुमला में दुर्गा पूजा धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। विभिन्न पूजा समितियों की ओर से पंडालों में मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। मूर्तिकार दिन-रात प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं,वहीं समितियां सजावट और लाइटिंग की तैयारी कर रही हैं। आयोजन समितियों का कहना है ...