गुमला, अक्टूबर 14 -- गुमला, प्रतिनिधि। दीपावली और धनतेरस के नजदीक आते ही गुमला का गैजेट बाजार रोशनी और रौनक से जगमगा उठा है। मोबाइल शोरूमों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। दुकानदारों के अनुसार इस बार त्योहार पर स्मार्टफोन की बिक्री में पिछले साल की तुलना में करीब 30 प्रतिशत तक वृद्धि की संभावना है।दशहरा खत्म होते ही लोग अपने मनपसंद मोबाइल की एडवांस बुकिंग कराने में जुट गए हैं। ग्राहक कैमरा क्वालिटी,प्रोसेसर और डिस्प्ले पर खास ध्यान दे रहे हैं। वहीं 5जी मोबाइल की मांग सबसे ज्यादा बनी हुई है। बाजार में 5जी स्मार्टफोन की शुरुआत करीब 12 हजार रुपये से हो रही है,जबकि 20 से 25 हजार रुपये वाले फोन की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की जा रही है।मोबाइल के साथ एक्सेसरीज की बिक्री भी तेजी से बढ़ी है। दुकानों में नए डिजाइन वाले मोबाइल कवर,पावर बैंक, स्मार्ट ...