गुमला, अप्रैल 30 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के जशपुर रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास डीके मार्ट के समीप मंगलवार की शाम बाइक की डिक्की तोड़कर 1.25 लाख हजार रुपए ले उड़े अपराधी। इस संबंध में चैनपुर निवासी गोपाल लोहार ने गुमला थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना शाम करीब 5.30 बजे की है। इस बाबत गोपाल लोहार ने बताया कि वे गुमला आकर एसबीआई बैंक से 1.25 हजार रुपये निकाले और रूपये को बाइक की डिक्की में रख दिया। इसके बाद धान का बोरा खरीद कर डिक्की पर रखा और घरेलू सामान लेने डीके मार्ट गए। लौट कर देखा तो बोरा गिरा हुआ था और डिक्की टूटी हुई थी। डिक्की में रखा कैश,चेकबुक, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज गायब थे।घटना की सूचना मिलते ही गुमला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस शहर के अलग-अलग स्थानों के सीसीटीवी फु...