नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- झारखंड के गुमला जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के डुमरी स्थित महुआडांड़-जैरागी मार्ग पर अंवराटोली बागीचा के पास मंगलवार शाम ऑटो और एसयूवी की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बुजुर्ग और एक बच्चे की मौत हो गई। मृतकों में चीरोटोली निवासी हुंदरू नगेसिया और लातेहार के महुआटोली के बीतू तुरी, ऑटो सवार मासूम अनीस बाड़ा शामिल है। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऑटो जैरागी बाजार से लौट रहा था। उसी दौरान एसयूवी से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो पलट गया, जिससे उसपर सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी लाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलबेल केरकेट्टा ने प्राथमिक उपचार के बाद गुमल...