गुमला, दिसम्बर 12 -- गुमला। जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर चार, नौ और 10 में शुक्रवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत विशेष कैंप आयोजित किया गया। कैंप में लगभग 60 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कैंप की अगुवाई राशन डीलर असगर आलम आजाद बस्ती, राशन डीलर अरबाज आलम अहमद लेन और सहिया सय्यदा खातून ने की। कैंप में सहिया, स्वास्थ्य कर्मियों, महिला आरोग्य समिति सदस्यों और मुहल्ले वासियों की उपस्थिति में क्षेत्र के सभी योग्य परिवारों का पंजीकरण किया गया। आयुष्मान कार्ड धारकों को इस योजना के माध्यम से प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार उपलब्ध होता है। कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भाग लिया और राशन डीलरों ने राशन कार्ड धारकों की केवाईसी कर समस्याओं को दूर करते हुए कार्ड बनाने में सहयोग किया।

हि...