गुमला, नवम्बर 21 -- गुमला। डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने शुक्रवार को शहर में बस चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि कई बसें शहर के भीतर मनमाने तरीके से रोककर यात्रियों को चढ़ा-उतार रही थीं,जबकि प्रशासन ने साफ निर्देश दिया है कि शहर के अंदर बस रोकने पर प्रतिबंध रहेगा और भट्ठी तालाब स्थित निर्धारित प्वाइंट से ही यात्रियों को लेने-छोड़ने की अनुमति है। डीटीओ ने बताया कि कुछ चालक जानबूझकर बस स्टैंड से धीमी गति से निकलते हैं, जिससे रास्ते से यात्री उठाए जा सकें और इससे शहर का यातायात प्रभावित होता है। कई बसों में अवैध मॉडिफिकेशन भी पाए गए। आज की कार्रवाई में तीन बस चालकों पर जुर्माना 31 हजार लगाया गया। प्रशासन ने आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...