गुमला, अगस्त 13 -- गुमला। प्रधान डाक घर के अधिकारी-कर्मियों ने मंगलवार को मुख्यालय में हर घर तिरंगा को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। डाकपाल रूपेश चंद्र की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा शहर के लोहरदगा रोड,थाना रोड,टावर चौक,मेन रोड होते प्रधान डाकघर पहुंचा। डाकपाल ने कहा कि तिरंग यात्रा का मकसद लोगों को जागरूक-सजग व उन्हें अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करना है। मौके पर अभिषेक कुमार,शत्रुधन चौधरी,जोनियर कुजूर,इंजेस कुमार यादव,प्रीति कुमारी,रंजना कुमारी,प्रियंका कुमारी,प्रतिमा कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...