गुमला, सितम्बर 14 -- गुमला संवाददाता। डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक पंचायत सचिव शामिल हुए। डीडीसी ने निर्देश दिया कि जिन लाभुकों को किस्त का भुगतान किया जा चुका है,उनके आवास निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हों और लंबित जियो-टैगिंग कार्य तत्काल पूरे किए जाएं। बैठक में मनरेगा योजना की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बिरसा हरित ग्राम योजना के पौधारोपण कार्य, सोशल ऑडिट एटीआर अपलोडिंग, एनएमएमएस पोर्टल डेटा एंट्री, एसएनए -स्पर्श प्रणाली के तहत मटेरियल फंड भुगतान और क्षेत्र अधिकारी ऐप के माध्यम से निरीक्षण की स्थिति पर चर्चा की गई। डीडीसी ने सभी प्रखंडों को इन सभी कार्यों में आवश्यक सुधार कर समय-सीमा के भीतर प्रगति सुनिश्चित करने का निर्दे...