गुमला, दिसम्बर 2 -- गुमला, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ने सोमवार रात बढ़ती ठंड को देखते हुए बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में गरीब,बेसहारा, विक्षिप्त और बिना आशियाना वाले लोगों के बीच कंबल वितरण किया। यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश धुव्रचंद्र मिश्र के नेतृत्व में आयोजित किया गया। स्थानीय ललित उरांव बस स्टैंड गुमला में विक्षिप्त लोगों और जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ा कर राहत प्रदान की गई। जिला जज ने कहा कि सरकार की पहल से ठंड से राहत मिल रही है और हर जगह अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है। वहीं प्राधिकार के सचिव राम कुमार लाल गुप्ता ने गुमला के खड़िया पाडा और बड़ाइक मुहल्ला स्थित रैन बसेरा व आश्रय गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि रात्रि में ठहरने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और कर्मचारियों को सभी ...