गुमला, अगस्त 19 -- गुमला प्रतिनिधि। ठनका को लेकर सुपर सेंसेटिव जोन में चिन्हित गुमला जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को वज्रपात जागरूकता रथ को रवाना किया गया। अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाईक ने चंदाली स्थित समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर इसे प्रखंड और पंचायत स्तर की ओर रवाना किया।भारत सरकार के गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पहल पर शुरू हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को ठनका से बचाव के उपाय बताना है। रथ के माध्यम से लोगों को खुले मैदान, पेड़ों के नीचे, ऊंचे स्थानों व बिजली के खंभों से दूर रहने और ठनका के समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद कर सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी जाएगी।अपर समाहर्ता ने बताया कि मानसून के दौरान गुमला में बड़ी संख्या में मानव और मवेशी वज्रपात के शिकार होते हैं। ऐसे में जा...