गुमला, फरवरी 5 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के मेन रोड एक ट्रक के चपेट में आने से डीएसपी रोड़ जवाहर नगर निवासी 30 वर्षीय युवक सावन लोहरा की इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे की है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न जगहों व रोड का सैरात किया गया है। सैरात लेने वाले को एक साल के लिए कुछ रकम जमा करना पड़ता है। इसके बदले उक्त व्यक्ति शहर से गुजरने वाली वाहनों से टैक्स वसूली कराता है। सावन लोहरा इसी काम में जुड़ कर वाहनो से टैक्स की वसूली करता था। मंगलवार की सुबह टावर चौक के समीप खड़े होकर वाहनों को रोक कर टैक्स के रूप में पैसे की वसूली कर रहा था। इसी दौरान एक ट्रक को रुकने का इशारा किया और ट्रक नहीं रुका और सावन के पैर प...