गुमला, दिसम्बर 26 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थित टेलीकॉम साइटों से कॉपर केबल और फाइबर केबल चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में इंडस टावर के तकनीशियन दल के कर्मी दीप मंगल संतारा ने गुमला थाना में चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि बीते कुछ सप्ताह से अलग-अलग टेलीकॉम लोकेशनों से लगातार कॉपर केबल और फाइबर केबल चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं से नेटवर्क सेवा प्रभावित हो रही है। साथ ही कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।आशंका जताई जा रही है कि किसी संगठित चोर गिरोह द्वारा योजनाबद्ध तरीके से इन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से चोरी गए केबल की बरामदगी करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ...