गुमला, अगस्त 16 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट एसोसिएशन गुमला के तत्वावधान में शनिवार को बीसीसीआई के पूर्व सचिव और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अमिताभ चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों और खिलाड़ियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जीतेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे अमिताभ चौधरी ने अपने प्रशासनिक कार्यों के साथ ही क्रिकेट के विकास में अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने राज्य को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का सौगात दिया और झारखंड क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया। उनके प्रयासों से राज्य के खिलाड़ियों को सुविधाएँ और संसाधन उपलब्ध हुए।उन्होंने एडीजीपी के ...