गुमला, फरवरी 20 -- गुमला। शहीद तेलगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में 20 फरवरी से जेएससीए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा। पहले मैच में पलामू और सिमडेगा की टीमें आमने-सामने होंगी। गुमला जिला क्रिकेट संघ ने टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। स्टेडियम में साइड स्क्रीन, प्लेयर सिटिंग एरिया सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।जेएससीए द्वारा टीआरडीओ अनवर मुस्तफा, अंपायर ओपी राय और मनोरंजन कांजीलाल, स्कोरर संदीप रॉय व अनिकेतन राज, एलओ अरुण राय को प्रतिनियुक्त किया गया है। लीग चरण में वेस्ट सिंहभूम, सिमडेगा, रामगढ़, दुमका, पलामू और खूंटी की टीमें भाग लेंगी। तीन मार्च को क्वार्टर फाइनल और पांच मार्च को सेमीफाइनल गुमला में होंगे,जबकि फाइनल सात मार्च को बोकारो में खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...