गुमला, जून 23 -- गुमला, संवाददाता । कृषि विज्ञान केंद्र गुमला द्वारा राष्ट्रीय नवाचार कृषि पर जलवायु अनुकूल परियोजना (निकरा) के अंतर्गत किसानों को जलवायु के अनुकूल लोचदार फसल किस्मों को अपनाने के लिए प्रत्यक्षण कराया जा रहा है। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में किसानों को बताया गया कि इन फसल किस्मों पर जलवायु परिवर्तन का असर कम होता है और इससे उत्पादन और आमदनी दोनों में वृद्धि होती है।प्रत्यक्षण में धान के प्रभेद सीआर धान-320 और स्वर्ण श्रेया, मड़ुवा का बीएम-3, उड़द का पीयू-31, तिल का सीजे-9, और मूंगफली का के-1812 शामिल हैं। केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र 2011 से इस दिशा में कार्य कर रहा है और अब गुमला जिले के किसान इन फसलों को तेजी से अपना रहे हैं। इससे बीज बदलाव दर में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है,ज...