गुमला, जनवरी 31 -- गुमला। जिले में जनवरी माह के दौरान जिला टास्क फोर्स (खनन) द्वारा औचक निरीक्षण व छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान में 12 प्राथमिकी दर्ज,10 वाहन जब्त और 82,215 घनफीट अवैध बालू ज़ब्त किया गया। साथ ही दो क्रशरों को सील कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। खनन पट्टों की जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रदूषण से संबंधित मामलों को लेकर प्रदूषण नियंत्रण पर्षद,रांची को सूचित कर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...