गुमला, सितम्बर 1 -- गुमला, प्रतिनिधि। तेली छात्रावास में रविवार को छोटानागपुरिया टेली उत्थान समाज की बैठक जिलाध्यक्ष कलिंदर साहु की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन द्वारा पूर्व से चलाए जा रहे कार्यों को संकल्पित भाव से आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस दौरान जिला समिति का विस्तार किया गया। जिलाध्यक्ष कलिंदर साहु और जिला युवा विंग अध्यक्ष कौशल साहु ने रामेश्वर साहु और रामकृष्ण ओहदार को महासचिव, लीलांबर साहु को उपाध्यक्ष,शिवचरण साहु व हफिंद्र साहु को प्रवक्ता, गणेश साहु को संगठन मंत्री और बहुरा ओहदार को कोषाध्यक्ष बनाया। वहीं हीरा साहु, मुनेश्वर साहु,भूपन साहु, श्यामसुंदर साहु, राधामोहन साहु, लालमोहन साहु और नीलांबर साहु को मुख्य संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला युवा कमेटी में शिवनारायण साहु को सचिव तथा वीरेंद्र साहु व बलराम साहु को उपाध...