गुमला, अक्टूबर 22 -- गुमला प्रतिनिधि। दशहरा और दीपावली के समापन के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ अब पूरे रंग में दस्तक देने लगा है। अक्टूबर महीने के अंत में होने वाले इस चार दिनी नेम-निष्ठा के पर्व 25 से 28 अक्टूबर को लेकर गुमला जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। एक ओर श्रद्धालु खरीदारी और पूजन सामग्री की तैयारी में जुट गए हैं,वहीं प्रशासनिक अमला छठ घाटों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय हो गया है।जिला मुख्यालय के सिसई रोड स्थित भट्ठी तालाब, मुरली बगीचा तालाब, फिशरी तालाब और अन्य स्थानीय पोखरों के साथ-साथ सिसई प्रखंड के नागफेनी स्थित कोयल नदी का तट इस बार भी व्रतियों की पहली पसंद बना हुआ है। नवनिर्मित सूर्य मंदिर के कारण नागफेनी घाट पर इस वर्ष श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ की संभावना है।बुधवार को सदर एसडीओ राजीव नीरज,एसडीपीओ सुरेश प्रसा...